रविवार, 13 दिसंबर 2009

ये सफर मेरा गुनहगार है....

रेत ही रेत है, गर्दो-गुबार है,
आज रंजो-गम से रोती बहार है।

गुमशुदा हुए ख्वाबों की खैर हो,
तंगनज़री से ये दिल बेकरार है।

दोस्त पूछने लगे खैरियत मेरी,
मुझे मेरी खैरियत का इंतजार है।

छोड़ने को साथ साया बेसब्र हो उठा,
मेरे हमसफ़र से मेरा इतना करार है!

अंधी-तूफाँ ने कर लीं हर चंद कोशिशें,
ताक़त मगर वजूद की बेशुमार है !

तुम्हें मिल भी जाए मांगी हुई मुराद,
मेरा सफर तो मेरा ही गुनहगार है !!

13 टिप्‍पणियां:

अर्कजेश ने कहा…

हर शेर पर वाह वाह । बहुत खूब कहा है ।

गुमशुदा हुए ख्वाबों की खैर हो,
तंगनज़री से ये दिल बेकरार है।

दोस्त पूछने लगे खैरियत मेरी,
मुझे मेरी खैरियत का इंतजार है।

अंधी-तूफाँ ने कर लीं हर चंद कोशिशें,
ताक़त मगर वजूद की बेशुमार है !

तुम्हें मिल भी जाए मांगी हुई मुराद,
मेरा सफर तो मेरा ही गुनहगार है !!

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

तुम्हें मिल भी जाए मांगी हुई मुराद,
मेरा सफर तो मेरा ही गुनहगार है
--vah!

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

जनाब आनन्द साहब,
आपके ब्लाग पर पहली हाज़िरी है
ग़ज़ल का हर शेर मानीखेज़ है..
वैसे मुझे ये शेर खास तौर से पसन्द आया

आंधी-तूफाँ ने कर लीं हर चंद कोशिशें,
ताक़त मगर वजूद की बेशुमार है !

हौसले के हर जज्बे को मेरा सलाम

शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

वाणी गीत ने कहा…

दोस्त पूछने लगे खैरियत मेरी,
मुझे मेरी खैरियत का इंतजार है....
वाह ...बहुत खूब ....!!

इस्मत ज़ैदी ने कहा…

anand bhaiya ,bahut dinon ke baad ya shayad pahli bar aapke blog par hoon
aaj ke haalat par sahityakar se behtar tabsera aur kaun karega aur sahitykar bhi aap jaisa .badhai.

मुकेश कुमार तिवारी ने कहा…

आदरणीय आनन्दवर्धन जी,

हालातों से जूझती हुई जिन्दगी का दस्तखत लगा यह शे’र आपका :-

गुमशुदा हुए ख्वाबों की खैर हो,
तंगनज़री से ये दिल बेकरार है।

सच कहा है कि हौंसला ना हो तो वुजूद रह ही नही सकता, दिल को छू गया यह शे’र :-

अंधी-तूफाँ ने कर लीं हर चंद कोशिशें,
ताक़त मगर वजूद की बेशुमार है !

उम्र की तपन और अनुभव की चमक झलकती है हर अशआर में।

सादर समधर्मा,

मुकेश कुमार तिवारी

के सी ने कहा…

आह.. मैं भी अपने गुमशुदा ख्वाबों के लिए फिक्रमंद हूँ.

बहुत खूबसूरत लिखा है. मन के आप पार न उतर कर उसी में अटक कर रहा जाने वाला. हाय एक टीस उठती ही रहेगी.

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

दोस्त पूछने लगे खैरियत मेरी,
मुझे मेरी खैरियत का इंतजार है।
पता नही क्या-क्या लिख देते है आप!!

ज्योति सिंह ने कहा…

namaskaar aanand ji
दोस्त पूछने लगे खैरियत मेरी,
मुझे मेरी खैरियत का इंतजार है।
har sher laazwaab hai ,waah waah waah aapka nahi jawab hai ,

ज्योति सिंह ने कहा…

तुम्हें मिल भी जाए मांगी हुई मुराद,
मेरा सफर तो मेरा ही गुनहगार है !!man ko chhu gayi ,bahut hi shaandar

गौतम राजऋषि ने कहा…

ये तो नया अंदाज रहा सर।

ये दो पंक्तियां खूब भायी-"दोस्त पूछने लगे खैरियत मेरी,मुझे मेरी खैरियत का इंतजार है" ।

आनन्द वर्धन ओझा ने कहा…

आप सबों का शुक्रिया !
शाहिद जी, मेरे ब्लॉग पर पहली बार पधारने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ !
--आनंद.

पारुल "पुखराज" ने कहा…

दोस्त पूछने लगे खैरियत मेरी,
मुझे मेरी खैरियत का इंतजार है।
vaah!